बीकानेर। शहर में बिजली चोरी के मामलों में निजी बिजली कम्पनी बीकेईएसएल ने विद्युत थानों में एफआरआई दर्ज कराना शुरू कर दिया है। शहर में बिजली चोरी के करीब दो हजार मामले पेडिंग है। कम्पनी ने एफआईआर से बचने के लिए सम्बंधित व्यक्तियों को राज्य सरकार की ओर से चलाई जा रही एमनेस्टी योजना का तत्काल लाभ लेने की सलाह दी है। बिजली चोरी के मामलों में कंपनी का करीब चार करोड़ रुपए बकाया है।बीकेईएसएल के सीओओ जयन्तराय चौधरी ने बताया कि आज से बिजली चोरी के मामलों में बिजली विभाग के थानों में एफआईआर दर्ज होना शुरू हो गया है। ऐसे में आरोपी व्यक्तियों के खिलाफ जुर्माना व कम्पाउंडिंग राशि नहीं देने पर कानूनी कार्रवाई की जा सकेगी। चौधरी ने बताया कि वीसीआर के तहत जो जुर्माना व अन्य राशि वसूल की जाती है, उसमें कुछ हिस्सा राज्य सरकार का होता है।
उन्होंने बताया कि शहर में बिजली चोरी के दो हजार मामलों में करीब 1100 नियमित बिजली उपभोक्ता व करीब 900 अन्य लोग है। बीकेईएसएल इन सभी के खिलाफ बिजली चोरी के मामले दर्ज कराएगी। इस सबसे बचने के लिए कम्पनी की ओर से दोषी लोगों को तत्काल राज्य सरकार की ओर से चलाई जा रही एमनेस्टी योजना का फायदा उठाने की सलाह दी जा रही है। दिसम्बर 2022 तक जिन लोगों की बिजली चोरी के मामले में वीसीआर भरी जा चुकी है, वे लोग सितम्बर 2023 तक इस योजना का लाभ ले सकते हैं। इस योजना के तहत एक लाख रुपए की सिविल लाइबिलिटी पर 40 प्रतिशत की छूट दी जा रही है। एक लाख से अधिक राशि होने पर एक लाख के अतिरिक्त राशि का 10 प्रतिशत ही लिया जाएगा। इसके अलावा कम्पाउंडिंग राशि में 25 प्रतिशत की छूट दी जा रही है। कम्पाउडिंग राशि पूरी तहत से राज्य सरकार को दी जाती है।
हो सकती है जेल
बिजली चोरी के मामले में एफआईआर दर्ज होने के बाद उस कस्टमर की गिरफ्तारी हो सकती है, जिसके नाम से कनेक्शन है। पूर्व में जोधपुर विद्युत वितरण निगम ने बड़ी संख्या में एफआईआर करवाई थी, तब भी लोगों को जेल की हवा खानी पड़ी थी। ऐसे में बिजली कंपनी ने कार्रवाई से पहले आम लोगों को एक अवसर दिया है।
समस्या समाधान शिविर
बीकानेर शहर में बिजली उपभोक्ताओं की समस्याओं के समाधान के लिए शुक्रवार को बीकेईएसएल की ओर से जनसुनवाई की गई। इसमें आई 14 समस्याओं में से 08 का मौके पर समाधान कर दिया गया। अन्य छह शिकायतों का भी जल्दी ही निराकरण किया जाएगा।बीकेईएसएल के सीओओ जयन्त राय चौधरी ने बताया कि पब्लिक पार्क स्थित बीकेईएसएल ग्राहक सेवा केंद्र में हुई जन सुनवाई के दौरान 9 तकनीकी और 5 बिलिंग सम्बंधी शिकायतें आई। बिलिंग सम्बधी समस्याओं का मौके पर ही निराकरण कर दिया गया। तकनीकी समस्याओं में से एक में मीटर का डिस्प्ले ठीक कर दिया गया। कम वोल्टेज की समस्या को देखते हुए सर्विस केबल बदली गई और तीन फेज में से एक फेज नहीं आने की समस्या का भी समाधान कर दिया गया। जबकि दो खम्बों की शिफ्टिंग, घर के उपर से जा रही लाइन को हटाने जैसी शिकायतों का तत्काल समाधान नहीं किया जा सका। इसके लिए मौका मुआयना किया जाएगा, इसके बाद निर्णय किया जाएगा। जन सुनवाई में कॉमर्शियल हैड अचिंत्य गोस्वामी, सीआरएम हैड अर्पण दत्ता, एच आर व प्रशासन विभाग के संजय झा और अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
बिजली चोरी के दो हजार मामले पेंडिंग,1100 नियमित कस्टमर के खिलाफ हो सकती है पुलिस कार्रवाई, 900 अन्य पर भी तलवार
