बीकानेर, । वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष खानूखान बुधवाली ने शुक्रवार को महंगाई राहत शिविरों और प्रशासन गांवों तथा शहरों के संग अभियान के तहत विभिन्न स्थानों पर आयोजित शिविरों का निरीक्षण किया।
उन्होंने बताया कि आमजन आज महंगाई की मार से परेशान हैं। इन शिविरों के माध्यम से पात्रता के अनुसार 10 योजनाओं का लाभ पहुंचाते हुए राहत दी जा रही है। उन्होंने कहा कि इन योजनाओं का लाभ लेने के लिए परिवार का कोई भी व्यक्ति रजिस्ट्रेशन करवा, गारंटी कार्ड प्राप्त कर सकता हैं।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत द्वारा आमजन को दी गया अवसर, देशभर में मिसाल है। वक्फ बोर्ड अध्यक्ष ने शिविरों का अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील की और प्रशासनिक अधिकारियों से संवेदनशीलता से काम करने के निर्देश दिए।
उन्होंने रानी बाजार स्थित स्वर्णकार भवन, शिव बस्ती स्थित सामुदायिक भवन, पीबीएम, कोठी नंबर 34 वैक्सीनेशन सेंटर, सींथल एवं नापासर के शिविरों में व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा लाभार्थियों को गारंटी कार्ड वितरित किए।
इस अवसर पर डॉ. मिर्जा हैदर बेग, एडवोकेट गणेशदान बिट्ठू, उपखंड अधिकारी अशोक कुमार बिश्नोई तथा अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी शहजाद अहमद, विकास अधिकारी दिनेश मिश्रा मौजूद रहें।
*शनिवार को विभिन्न स्थानों पर होंगे महंगाई राहत शिविर*
महंगाई राहत कैंप, प्रशासन शहरों के संग तथा प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत शनिवार को विभिन्न क्षेत्रों में शिविर होंगे।
नगरपालिका श्रीडूंगरगढ़ वार्ड नं. 20 एवं 21 का शिविर राजकीय डागा छात्र उच्च प्राथमिक विद्यालय तथा नोखा के वार्ड नं.19 का शिविर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सुथारो का बास एवं वार्ड 20 का पारख भवन मस्जिद चौक में आयोजित होगा।
इसी प्रकार प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत श्रीडूंगरगढ़ के धर्मास एवं कुनपालसर तथा नोखा के सीलवा, केड़ली एवं साधासर में शिविर आयोजित होंगे।
