


अनूपगढ। अनूपगढ़ शहरी क्षेत्र में 15 साल पहले नगरपालिका की ओर से रोड लाइट के लिए लगाए गए पोल अब क्षतिग्रस्त हो चुके हैं, जिनके हर समय गिरने का डर रहता है। शुक्रवार को पार्षद सुखविंदर सिंह मक्कड़ के नेतृत्व में दुकानदारों ने अधिशासी अधिकारी संदीप बिश्नोई को ज्ञापन सौंपकर क्षतिग्रस्त पोलों को हटाने की मांग की है। गौरतलब है कि गुरुवार आए तूफान में दो पोल गिर गए।
पार्षद सुखविंदर सिंह मक्कड़ ने बताया कि नगर पालिका के द्वारा शहर में रोशनी व्यवस्था करने के लिए 15 साल पहले पोल लगाए गए थे। ये पोल जर्जर और क्षतिग्रस्त हो चुके हैं। पार्षद मक्कड़ ने बताया कि शहर में लगभग 100 से 120 पोल लगे हुए हैं। जिनमें से अधिकांश पोल टेढ़े हो चुके हैं। वार्ड नंबर 17 में स्थित बाजार के दुकानदार मुकेश अग्रवाल, विपिन बजाज और दिनेश सेतिया ने बताया कि गुरुवार को जो तूफान आया था उस तूफान में दो मर्करी पोल गिर गए।
अधिशासी अधिकारी संदीप बिश्नोई ने बताया कि समस्या की गंभीरता को देखते हुए उन्होंने कर्मचारियों को 2 दिनों में इन सभी पॉल को हटाने के लिए निर्देश दे दिए हैं।
ज्ञापन देते समय पार्षद सुखविंदर सिंह मक्कड़, नगर पालिका उपाध्यक्ष सतपाल मुंजाल, मुकेश अग्रवाल, विपिन बजाज, दिनेश सेतिया, रवि ठकरानी, जितेंद्र गोल्याण, सुरेंद्र चुघ, अमित सेतिया और हरपाल बंशीवाल सहित अन्य दुकानदार मौजूद थे।
