बीकानेर। दिव्यांग द्रोपती देवी को बहुत सी समस्याओं और अभावों के कारण दुःखों से मुकाबला करना पड़ रहा था। लेकिन महंगाई राहत कैंप द्रोपती जी के लिए बड़ी राहत और उम्मीद लाया। शिविर में द्रोपती देवी ने रजिस्ट्रेशन करवा कर 8 योजनाओं का लाभ प्राप्त किया। द्रोपती ने कहा की मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड ने इसे संबल दिया है। अब उसे आठ योजनाओं का लाभ मिलेगा तो महंगाई से मुकाबले कर पाएंगे। उन्होंने बताया कि वह ग्राम पंचायत राजपुरा हुड्डान लूणकरणसर की निवासी हैं। शिविर में उसे निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट, मुख्यमंत्री ग्रामीण रोजगार गारंटी, कामधेनु बीमा, निशुल्क घरेलू बिजली, गैस सिलेंडर, सामाजिक सुरक्षा पेंशन तथा चिरंजीवी स्वास्थ्य एवं दुर्घटना बीमा जैसी जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित हो रही हैं।द्रोपती ने मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत एवं राज्य सरकार का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सरकार ने उनकी उनके सामने खड़ी चुनौतियों का समाधान कर दिया है।-निकिता भाटी सहायक जनसंपर्क अधिकारी
