बीकानेर। पुलिस को इस कैफे में लगातार अनैतिक गतिविधियां होने की सूचना मिल रही थी। ऐसे में पुलिस ने कोतवाली थानान्तर्गत श्याम सिनेमा के पास स्थित एक कैफे में देर शाम छापा मारा। छापे मारी की कार्रवाई में पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर गंगाराम, मेहरी निवासी अमित और जितेंद्र को गिरफ्तार कर किया। इसके अलावा नई सडक़ स्थित गौरी कॉम्प्लेक्स में भी छापा मारा गया। दरअसल, यह कार्रवाई चूरू की कोतवाली थाना पुलिस ने की है। बता दें कि इससे पहले भी पुलिस ने एक कैफे पर छापा मार महिलाओं समेत तीन जनों को गिरफ्तार कर चुकी है। पुलिस का कहना है कि अभियान बनाकर इस प्रकार की कार्रवाई कैफे संचालकों व उसमें पाये जाने वाले लोगों को खिलाफ की जायेगी।
