जयपुर/अजमेर। अगले चौबीस घंटे में प्रदेश में फिर मौसम बदलने वाला है। नया सिस्टम एक्टिव होने से भीषण गर्मी से राहत मिलेगी और आंधी, बारिश का दौर चलेगा। मौसम विभाग ने अगले 7 दिन तक 20 जिलों में तेज हवाएं चलने के साथ ही बारिश का अलर्ट जारी किया है। नया सिस्टम 24-25 मई को सबसे ज्यादा सक्रिय रहेगा। चौबीस घंटे में कई इलाकों में आंधी, बारिश से प्रदेश में तापमान में 4-5 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट होने का अनुमान है। मौसम बदलने से इस पूरे हफ्ते गर्मी से राहत मिलेगी। पिछले 24 घंटे में प्रदेश के तीन शहरों में पारा 45 डिग्री से अधिक दर्ज हुआ। कुछेक स्थानों पर तापमान में 1 से 2 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट भी हुई लेकिन धूप में तल्खी रही। सर्वाधिक तापमान चूरू में 45.7 डिग्री रिकार्ड हुआ।
जयपुर का पारा 42.6 डिग्री रहा
चूरू- 45.7 डिग्री
धौलपुर- 45.3 डिग्री
टोंक- 45.0 डिग्री
कोटा- 44.8 डिग्री
करौली- 44.7 डिग्री
बीकानेर- 44.6 डिग्री
पिलानी- 44.4 डिग्री
जयपुर- 42.6 डिग्री
अगले चौबीस घंटे में प्रदेश में फिर बदलने वाला है मौसम
