


जयपुर। देश के अलग-अलग रूट पर चलाई जा रही सेमी हाई स्पीड ट्रेन च्वंदे भारतज् पर पत्थरबाजी की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। अब तक ट्रेन पर 16 बार पत्थरबाजी हो चुकी है। उधर, राजस्थान की पहली वंदे भारत पर भी मंगलवार तक जयपुर-रेवाड़ी के बीच 3 बार पत्थर मारकर खिडक़ी के कांच तोड़े जा चुके हैं। पिछले सप्ताह सोमवार को जहां अलवर के पास ट्रेन पर पत्थर मारकर कोच का शीशा तोड़ा गया, वहीं मंगलवार सुबह बांदीकुई के पास भी ट्रेन पर पत्थर मारकर खिडक़ी का कांच तोड़ दिया। तब ट्रेन करीब 100 केएमपीएच की रफ्तार से दौड़ रही थी।
गौरतलब है कि राजस्थान में ट्रेन शुरू होने से पहले जब पहले वंदे भारत रैक को लाया गया था, तब भी इसमें इंजन की तरफ वाले कोच का शीशा टूटा हुआ था। आईसीएफ चेन्नई के पूर्व जीएम सुधांशु मणि ने बताया कि ट्रेन सेट की एक विंडो का कांच करीब 6-7 हजार का है।12 बार रेवाड़ी-दिल्ली के बीच पत्थरबाजी की घटनाकरीब 45 दिन पहले शुरू हुई वंदे भारत ट्रेन में सबसे अधिक करीब 12 बार रेवाड़ी-दिल्ली के बीच पत्थर फेंककर शीशे तोड़े गए हैं। वहीं 4 बार शीशे जयपुर-रेवाड़ी के बीच तोड़े गए हैं। इसे लेकर रेलवे बोर्ड जोनल रेलवे पर नाराज है और इसी दबाव के चलते आरपीएफ द्वारा ट्रेन की वीडियोग्राफी भी कराई जा रही है। आरपीएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा- जिस रूट से ट्रेन गुजरती हैं, वहां के लोगों से आरपीएफ समझाइश करेगी।
