

नगर विकास न्यास और नगर निगम क्षेत्र में गरीब लोगों को घर के पट्टे नहीं मिलने पर भाजपा नेताओं ने आक्रोश जताया है। शुक्रवार को कलक्टरी परिसर में धरना देते हुए विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान भाजपा के पूर्व महामंत्री ने यहां तक कह दिया कि सरकार तो गरीब को पट्टे देना चाहती है लेकिन प्रशासन नहीं चाहता। पट्टों की कागजी औपचारिकता पूरी होने के बाद भी पट्टे आवंटित नहीं किए जा रहे हैं।
दरअसल, नगर विकास न्यास ने पट्टा आवंटन के लिए मीटिंग की थी, इसमें शहर के सभी पार्षदों को बुलाया जाना था लेकिन आधे से ज्यादा पार्षदों को सूचना नहीं दी गई। पट्टे वितरित करने के लिए राज्य सरकार ने तय कार्यक्रम दिया हुआ है, इसके बाद भी अधिकांश क्षेत्रों में पट्टे वितरित नहीं हो पाए हैं। नगर निगम में भाजपा का बोर्ड होने के बाद भी पट्टे वितरित नहीं हो रहे हैं और नगर विकास न्यास में कलक्टर के चेयरमैन होने के बाद भी पट्टे नहीं दिए गए।

शुक्रवार सुबह नाराज भाजपा पार्षदों और नेताओं ने कलक्टरी में विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान भाजपा नेताओं ने सरकार के बजाय अधिकारियों पर आक्रोश जताया। भाजपा के पूर्व महामंत्री श्याम सिंह हाडला ने कहा कि सरकार तो गरीब को पट्टे देने का काम कर रही है लेकिन अधिकारी सरकार की मंशा के मुताबिक काम नहीं कर रहे। भाजपा पार्षद किशोर आचार्य सहित कई नेताओं ने जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। यूआईटी सेक्रेटरी और जिला कलक्टर के खिलाफ नारे लगाए गए।