बीकानेर।राजस्थान में मौसम की धमाचौकड़ी जारी है। कहीं बादल छाए हैं तो कहीं बारिश हो रही हैं। कहीं 40 से 50 किलोमीटर प्रतिघंटा की गति से हवाएं चल रही हैं तो कहीं आंधी पोल उखाड़ दे रही है। राजस्थान के मौसम विभाग केंद्र ने अपने अपडेट में बताया है कि पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से आज भी राज्य के उत्तरी भागों में आंधी बारिश की गतिविधियां दर्ज होने की प्रबल संभावना है। आज बीकानेर, जयपुर, भरतपुर संभाग के कुछ भागों में दोपहर बाद मेघगर्जन के साथ कहीं-कहीं तेज आंधी-बारिश दर्ज होने की संभावना जताई है।
18 मई को एक के बाद एक तीन अलर्ट
मौसम विभाग जयपुर केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया है कि 19-21 मई को तापमान में तीव्र होने जा रहा है। प्रदेश के अधिकांश भागों मौसम शुष्क रहेगा। इस दौरान तापमान दो से तीन डिग्री बढ़ जाएगा। जोधपुर और बीकानेर में लू चलने की भी संभावना है। इस संभाग में कहीं कहीं तापमान 45 डिग्री को पार कर सकता है। मौसम के लगातार परिवर्तन जारी है। इसके कारण 18 मई को एक के बाद एक तीन अलर्ट जारी किया है।
21 और 22 मई से फिर जमकर बरसेंगे बादल आएगी आंधी, चक्रवात के कारण मौसम विभाग ने दिया अलर्ट
