हनुमानगढ़। जंक्शन पुलिस ने रोडवेज बस डिपो के पास लावारिस हालत में पड़े बैग से पांच किलोग्राम पोस्त बरामद किया। इस संबंध में जंक्शन पुलिस थाने में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।जानकारी के अनुसार जंक्शन पुलिस थाना के एसआई मांगूराम के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम सोमवार देर शाम को गश्त कर रही थी। गश्त के दौरान फोन पर सूचना मिली कि रोडवेज बस डिपो के पास लावारिस हालत में एक बैग पड़ा है। उसमें कोई संदिग्ध वस्तु हो सकती है। सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और बैग की तलाशी ली तो उसमें पांच किलोग्राम पोस्त भरा हुआ था। पुलिस ने बैग और उसमें भरा पोस्त बरामद कर लिया। मामले की जांच एसआई जगदीश कड़वासरा कर रहे हैं।
पार्किंग में खड़ी बाइक चोरी
टाउन स्थित राजवी पैलेस की पार्किंग में खड़ी बाइक अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया। बाइक मालिक की ओर से टाउन पुलिस थाना में मुकदमा दर्ज करवाया गया है। जानकारी के अनुसार मोहम्मद अंश पुत्र अनवर अली निवासी धान मंडी टाउन ने लिखित रिपोर्ट दी कि वह अपनी बाइक पर सवार होकर राजवी पैलेस गया था।
पैलेस की पार्किंग में बाइक खड़ी कर अन्दर चला गया। कुछ देर बाद बाहर आया तो पार्किंग में बाइक नहीं थी। कोई अज्ञात जना बाइक चोरी कर ले गया। उसने इधर-उधर तलाश की, लेकिन कोई पता नहीं चला। पुलिस ने अज्ञात जने के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच हेड कॉन्स्टेबल पुरुषोत्तम पचार को सौंपी है।
पुलिस ने लावारिस बैग से बरामद किये 5 किलो पोस्त
