

बीकानेर। हाइवे पर खाखी धोरा के पास एक तेज रफ्तार पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई और चालक चोटिल हो गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पिकअप श्रीडूंगरगढ़ की ओर से बिग्गा की ओर स्थित डेयरी पर दूध लेकर जा रही थी। खाखी धोरा के पास एक खड़े ट्रक को ओवरटेक करते हुए पलट गई। सारा दूध हाइवे पर बह गया व आस पास के खेत के किसान मौके पर पहुंच गए। पिकअप चालक सांवतसर निवासी राधेश्याम मामूली चोटिल हुआ है जिसे उधर से आ रहे एक वाहन द्वारा राजकीय अस्पताल पहुंचाया गया है।
