

बीकानेर। सुबह सवा आठ बजे झंझेऊ के पास हाइवे पर सड़क दुर्घटना हुई जिसमें आधा दर्जन घायल हो गए है। बजरी से भरा ट्रक बीकानेर की ओर जा रहा था और रिड़ी गांव से बीकानेर की ओर जा रही एक जीप ट्रक से जा भिड़ी। सेरूणा पीएचसी से 108 ने जीप सवार सभी 6 घायलों को पीबीएम बीकानेर पहुंचाया है। सेरूणा पुलिस के एसआई चेनदान टीम सहित मौके पर पहुंच गए है। लखासर टोल कर्मी भी मौके पर पहुंचे व करें द्वारा जीप जो हटाया कर रास्ता साफ करवाया गया।
