बीकानेर। अवैध कार्य करवाकर 15 लाख रुपए हड़पे का मामला सामने आया है। इस संबंध में एक महिला ने महाजन पुलिस थाने में नामजद आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस के अनुसार महिला ने रिपोर्ट में बताया कि वह गांव के व्यक्ति के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रह रही है। श्रवण कुमार पुत्र कुसलाराम मेघवाल 29 दिसंबर 2022 को उसके घर पर आया तथा उसे अकेला पाकर छेड़छाड़ की तथा विवस्त्र करने के आशय से आपराधिक बल का प्रयोग कर मारपीट की, स्त्री लज्जा भंग कर, गुप्त रिति से परिरोध करते हुए उसको मजबूर कर संपति उद्दापति करने के लिए अवैध कार्य करवाकर आरोपी ने उसके प्रेमी व उसके परिवार से 15 लाख रुपए की राशि हड़प ली। पुलिस ने महिला की रिपोर्ट पर आरोपित के खिलाफ धारा 323, 341, 342, 34, 389, 354, 354ख, 327, 329 के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।
