बीकानेर। भिक्षावृति उन्मूलन के चलाये गये अभियान उमंग-एक के तहत बुधवार को मानव तस्करी विरोधी यूनिट प्रभारी सीआई अरविन्द भारद्वाज के नेतृत्व में यूनिट की टीम ने अंबेडर सर्किल पर भीख मांग रही एक बालिका का दस्तयाब कर उसे बाल कल्याण समिति के सुपुर्द किया। सीआई भारद्वाज ने बताया कि यह बालिका भीषण गर्मी और बदहाल हालत में राहगीरों से भीख मांग रही थी। टीम ने बालिका को दस्तयाब करने बाद विश्वास में लेकर नाश्ता करवाने के बाद भिक्षावृति से मुक्त करवाकर पुनर्वास के लिये बाल कल्याण समिति को सौंप दिया। उन्होने बताया कि बीकानेर शहर समेत जिलेभर में भिक्षावृति में लिप्त बालक बालिकाओं को मुक्त करवाया जायेगा । टीम में महिला कांस्टेबल श्रीमती उषारानी ,श्रीमती द्रोपदी,कांस्टेबल रामनिवास और ईमीचंद भी शामिल थे।

