


अनूपगढ। अनूपगढ़ में 11 हजार केवी की बिजली तार से करंट लगने पर एक मजदूर की मौत हो गई, जबकि 2 घायल हो गए। खेत के कुएं में लगी मच्छी मोटर सही करते समय हादसा हुआ। जिसके बाद तीनों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया।मिली जानकारी के अनुसार बुधवार दोपहर भवानी सिंह (35) पुत्र करनी सिंह निवासी पुराना बिंजोर, गांव 94 जीबी में अपने खेत में समनदीप सिंह (30) पुत्र हरनाम सिंह निवासी पुरानी बिंजोर और रामस्वरूप (28) पुत्र लक्ष्मण राम निवासी गांव 6 एमएसआर के साथ मच्छी मोटर को सही करने का काम कर रहा था। भवानी सिंह ने इन दोनों को अपने खेत में मजदूरी करने के लिए बुलाया हुआ था।ग्रामीणों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया।तीनों खेत के कुएं में मच्छी मोटर को सही कर रहे थे। मोटर को बाहर निकालने के लिए लोहे की तिपाई को जब तीनों ने खड़ा करना शुरू किया, तो ऊपर से गुजर रही 11 हजार केवी की बिजली लाइन से लोहे की तिपाई टकरा गई और लोहे की तिपाई में करंट दौड़ गया। जिससे तीनों करंट की चपेट में आ गए।तीनों का शोर सुनकर आसपास के खेतों में काम कर रहे ग्रामीण मौके पहुंचे और तीनों को अनूपगढ़ के राजकीय अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने रामस्वरूप को मृत घोषित कर दिया। सरकारी अस्पताल में भवानी सिंह और समनदीप का इलाज जारी है।हादसे के बाद रामस्वरुप के चाचा का रो-रो कर बुरा हाल है।
मृतक के चाचा गोपीराम ने बताया कि रामस्वरुप के पिता लक्ष्मण राम की 1994 में अनूपगढ़ से हरिद्वार जाते समय बठिंडा में हुए रेल बम धमाके में मौत हो गई है। तब से रामस्वरूप अपनी मां मीराबाई और बड़े भाई रामचंद्र और अपनी पत्नी राम श्री के साथ चाचा गोपीराम के साथ ही रह रहा था। रामस्वरूप के विवाह को 6 साल हो चुके हैं।

हादसे के बाद रामस्वरुप के चाचा का रो-रो कर बुरा हाल है। जिनका ग्रामीण ढांढस बंधा रहे हैं।