हनुमानगढ़। सर्व समाज और मुस्लिम समाज ने अपराध करने वाले व्यक्ति के समाज के प्रति द्वेषभावना नहीं फैलाने की मांग की है। उन्होंने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। इसको लेकर उन्होंने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।बाला खान ने कहा कि 5 मई को डबलीराठान गांव से 14 साल की लडक़ी का अपहरण हो गया। सर्व समाज और मुस्लिम समाज इस घटना की घोर निंदा करता है। इस घटना से सर्व समाज और मुस्लिम समाज काफी आहत है। सर्व समाज और मुस्लिम समाज पीडि़त पक्ष के साथ कंधे से कंधा मिलाकर आज भी खड़ा है। यह घटना होने के बाद जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए कुछ ही घंटों में आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। इसके लिए सर्व समाज और मुस्लिम समाज जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन को धन्यवाद देता है।
उन्होंने कहा कि भविष्य में अगर किसी भी समाज के व्यक्ति के साथ इस प्रकार की घटना होती है तो सर्व समाज और मुस्लिम समाज पीडि़त पक्ष के साथ रहेगा और आरोपियों के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद रखेगा। ज्ञापन में कहा गया कि सर्व समाज मांग करता है कि किसी जाति विशेष का व्यक्ति अपराध करता है तो उस व्यक्ति की जाति के प्रति द्वेषभावना न फैलाते हुए केवल आरोपी के खिलाफ ही कार्रवाई की जाए। इस मौके पर मोहम्मद्दीन, नाजम अली, असलम खान, शक्कूर, मोहम्मद रफी मौजूद रहे।
अपराध करने वाले व्यक्ति पर कार्रवाई की मांग:समाज के प्रति न फैलाई जाए नफरत
