


जयपुर। राजस्थान में गर्मी अब झुलसाने लगी है। मंगलवार को आठ शहरों को छोडकऱ शेष सभी में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक रहा। जैसलमेर, बाड़मेर, उदयपुर, भीलवाड़ा में कल सीजन का सबसे गर्म दिन रहा। बाड़मेर में तो पारा 43 डिग्री तक पहुंच गया। वहीं, जयपुर में दिन का अधिकतम तापमान लगातार दूसरे दिन 39 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।
मौसम विशेषज्ञों का अनुमान है कि एक-दो दिन में राज्य के कुछ शहरों में दिन का अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस या उससे ऊपर जा सकता है, इसके बाद हीटवेव का दौर शुरू हो जाएगा। दरअसल, पाकिस्तान के बलूचिस्तान एरिया से गर्म हवाएं आनी शुरू हो गई हैं। इससे गर्मी बढ़ेगी, लू चलेगी।
मौसम केंद्र जयपुर से जारी फोरकास्ट के मुताबिक अगले 3-4 दिन राज्य में मौसम पूरी तरह ड्राई (शुष्क) बना रहेगा। तीखी धूप निकलेगी। आंधी, बादल, बारिश की अगले कुछ दिनों तक कोई संभावना नहीं है। वहीं, उत्तर-पश्चिम दिशा से अब गर्म हवाओं का फ्लो धीरे-धीरे बढऩा शुरू हो गया है। इससे राज्य में दिन में गर्म हवाएं चलनी शुरू हो गईं।
जयपुर में आज भी सुबह से मौसम साफ है और तेज धूप निकली है। कल भी दिन में तेज धूप थी। शहर में कई जगहों पर दोपहर 12 बजे बाद से लोगों की आवाजाही कम दिखी। राजधानी में रात में पारा बढऩे लगा है। बीती रात जयपुर का न्यूनतम तापमान 23.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।
चल रहीं धूलभरी गर्म हवाएं राजस्थान कल सबसे ज्यादा गर्मी बाड़मेर में रही। बूंदी, टोंक, डूंगरपुर, सिरोही, करौली, बाड़मेर, जैसलमेर, फलौदी, जालोर में अधिकतम तापमान 41 जबकि जोधपुर, बीकानेर, चूरू, बारां, धौलपुर, कोटा, भीलवाड़ा में 40 डिग्री सेल्सियस किया गया। पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर, फलौदी, बीकानेर, जैसलमेर एरिया में दिन में हल्की धूलभरी गर्म हवाएं भी चलनी शुरू हो गईं। हालांकि तापमान अब भी सामान्य नीचे बने रहने के कारण हीटवेव का असर नहीं है।
15 मई के बाद और तेज होगी गर्मी मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक उत्तर भारत में अब वेस्टर्न डिस्टर्बेंस का असर कम हो गया है। पाकिस्तान, बलूचिस्तान एरिया से अब गर्म हवाएं आनी शुरू हो गईं, जिससे राजस्थान, उत्तर प्रदेश, गुजरात, दिल्ली समेत मध्य और उत्तर भारत के राज्यों में गर्मी बढऩी शुरू हो गई। विशेषज्ञों का अनुमान है कि 15 मई से राजस्थान के कुछ हिस्सों में हीटवेव चल सकती है। जैसलमेर, फलौदी, जालौर, बाड़मेर एरिया में दिन का अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है।
