

अजमेर। अजमेर के एक गोदाम से करीब छह लाख रुपए नकद व सामान चोरी होने का मामला सामने आया है। चोर गेट के ताले को सरिए से तोडक़र अन्दर घुसे और काउन्टर से नकदी व गोदाम से माल लेकर फरार हो गए। सुबह जब मैनेजर गोदाम पर पहुंचा तो पता चला। वहां ताले में सरिया फंसा हुआ भी मिला। क्रिश्चयनगंज थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
वैशाली नगर द्वारका नगर अजमेर निवासी विनोद लालवानी पुत्र तुलसीदास लालवानी ने बताया कि सुबह जब वह आनन्दपुर दरबार के पास मान सरोवर कॉलोनी के गोदाम पर आया तो गेट खुला हुआ था और गेट के ताले में सरिया फंसा था। यह गोदाम शक्ति सिंह जाखड ने किराए पर लिया हुआ है और मेलोडायमण्ड व पारेल जी की एजेन्सी है। जहां वह मैनेजर की जॉब करता है। इसके बाद शक्ति सिंह जाखड को फोन कर बुलाया। हमने जब अन्दर जाकर देखा तो केश काउण्टर के चारो गेट खुले हुए थे और काउन्टर में रखे 5 लाख 80 हजार नकद व 25 से 30 हजार के सिक्के नहीं मिले। माल भी बिखरा हुआ था। चोरी हुआ माल जांच करने पर पता चलेगा। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच एएसआई तेजाराम को सौंपी है।
पढें ये खबर भी…
कंटेनर से 27 लाख का केमिकल चुराया:लिफ्ट लेकर दो लोगों ने ड्राइवर को पेप्सी पिलाई, बेहोश कर वारदात अंजाम
अजमेर में कंटेनर से 27 लाख का केमिकल चुराने का मामला सामने आया है। दो लोगों ने लिफ्ट ली और ड्राइवर को पेप्पी में कुछ मिलाकर पिला दिया। ड्राइवर के अचेत होने पर केमिकल चुरा लिया। बाद में खाली कंटेनर को जीपीएस वायर हटाकर एक होटल के बाहर खड़ा कर दिया। होटल मालिक की सूचना पर पहुंचे तो वारदात का पता चला। केमिकल पुणे से गुजरात भेजा जा रहा था। मांगलियावास पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
