


अनूपगढ। अनूपगढ़ की नई धान मंडी में सरकार ने सरसों की सरकारी खरीद शुरू कर दी है और इन दिनों नई धान मंडी में किसान में सरसों की फसल बेचने के लिए जा रहे है। सरकार द्वारा एक किसान से मात्र 25 क्विंटल सरसों की सरकारी खरीद ऑनलाइन की जा रही है, जिससे किसानों को समस्या आ रही है।अनूपगढ़ विधायक संतोष बावरी ने केंद्र सरकार के कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री कैलाश चौधरी को पत्र भेजकर सरसों की सरकारी खरीद प्रत्येक किसान से 25 क्विंटल की बजाय 50 क्विंटल करने की मांग की है। ताकि किसानों को अपनी सरसों की फसल किसी दूसरे स्थान पर बेचने के लिए भटकना न पड़े।सरसों खरीद सीमा बढ़ाए जाने की मांग को लेकर अनूपगढ़ विधायक संतोष बावरी ने केंद्रीय राज्य मंत्री को लिखे पत्र में बताया कि अनूपगढ़ में पिछले साल प्रत्येक किसान से 40 क्विंटल सरसों की खरीद ऑलाइन की गई थी, लेकिन वर्तमान में ये मात्र 25 क्विंटल ही की जा रही है, जो न्याय संगत नहीं है। इससे किसानों की परेशानी बढ़ रही है। किसान अपनी सरसों की फसल बेचने के लिए संकट का सामना कर रहा है। विधायक संतोष बावरी ने पत्र के माध्यम से सरकार से मांग की है कि प्रत्येक किसान की सरसों की फसल ऑनलाइन 25 क्विंटल की बजाय 50 क्विंटल तक खरीद की जाए।विधायक ने पत्र में बताया कि इस बार पाले और कोहरे के कारण भी किसानों की सरसों की फसल खराब हुई है, उस फसल खराबे का मुआवजा भी अभी तक किसानों को नहीं मिला है। विधायक ने बतायाकि किसानों को बाजार भाव भी सही नहीं मिल रहे हैं।किसान हो रहे है परेशान अनूपगढ़ की नई धान मंडी में सरसों की फसल बेचने आए किसान गुरमीत सिंह ने बताया कि सरकार के द्वारा एक किसान से मात्र 25 क्विंटल सरसों ऑनलाइन खरीद की जा रही है, जबकि 1 किसानों के खेत में इससे भी ज्यादा सरसों की फसल की उपज हुई है। सरकार के द्वारा मात्र 25 क्विंटल खरीद किए जाने के बाद शेष बची फसल को उन्हें किसी अन्य स्थान पर बेचने के लिए दर-दर भटकना पड़ता हैऔर फसलों का भाव भी सही नहीं मिल पाता।
