


चुरु। जिले के राजगढ़ थाना इलाके के गांव लीलकी में ट्रैक्टर की टक्कर से दीवार गिर गई। दीवार के नीचे दबने से बुजुर्ग घायल हो गया। बुजुर्ग के सिर में गंभीर चोट लगने पर परिवार के लोगों ने लहूलुहान हालत में राजगढ़ के गवर्नमेंट अस्पताल पहुंचाया। मगर बुजुर्ग की तबीयत बिगडऩे पर प्राथमिक इलाज के बाद डीबी अस्पताल रेफर किया गया।
घटना की सूचना मिलने पर अस्पताल चौकी से कॉन्स्टेबल अंकित शर्मा ने पहुंचकर घटना की जानकारी जुटाई, जिसमें सामने आया कि गांव लीलकी निवासी जगनाराम (91) शनिवार शाम घर में दीवार के पास बैठा था। उनके घर में ट्रैक्टर है, जिसको परिवार का सदस्य घर में ला रहा था। मगर संतुलन बिगडऩे से ट्रैक्टर दीवार से टकरा गया, जिससे दीवार जगनाराम के ऊपर गिर गई।
हादसे में जगनाराम के सिर में गंभीर चोट आई। परिवार के लोगों उसको घायल हालत में राजगढ़ अस्पताल पहुंचाया, जहां से उसको चूरू रेफर किया गया। चूरू के डीबी अस्पताल में घायल का ईलाज जारी है, जिसकी हालत खतरे से बाहर है।
