

अजमेर। अजमेर के डिग्गी तालाब में शनिवार को युवक की लाश मिलने से हडक़ंप मच गया। सूचना मिलते ही क्लॉक टावर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और बॉडी को बाहर निकलवाया। युवक की शिनाख्त होने के बाद शव को जेएलएन हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाया और इसकी सूचना परिजनों को दी गई। पुलिस के अनुसार मृतक ने डिप्रेशन में आकर सुसाइड किया है। हालांकि पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
शनिवार को डिग्गी बाजार स्थित तालाब में लाश तैरती देख क्षेत्र में हडक़ंप मच गया। सूचना मिलते ही क्लॉक टावर थाने के एएसआई भरत सिंह थाने के जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया। पुलिस ने गोताखोरों की मदद से बॉडी को बाहर निकलवाया। एएसआई भरत सिंह ने बताया कि आसपास क्षेत्र में जानकारी जुटाई तो युवक की पहचान रेगर मोहल्ला निवासी प्रकाश नरवानी (31) पुत्र शंकर से हुई। बॉडी को जेएलएन हॉस्पिटल की मोर्चरी रखवा कर इसकी सूचना परिजनों को दी गई। परिजनों के पहुंचने के बाद पोस्टमार्टम की कार्रवाई कर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया। क्लॉक टावर थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
डिप्रेशन में किया सुसाइड
क्लॉक टावर थाने के एएसआई भरत सिंह ने बताया कि म्रतक प्रकाश सिंधी लंबे समय से डिप्रेशन में चल रहा था। शुक्रवार सुबह 5 बजे के करीब वह घर से टहलने के लिए निकला और वापस नहीं लौटा। परिवार के द्वारा तलाश भी की गई लेकिन वह नहीं मिला। शनिवार को उसकी लाश तालाब में तैरती हुई मिली।
