


जयपुर। जयपुर में एक ओनर के कंपनी में जॉब करने वाली युवती से रेप करने का मामला सामने आया है। सैलरी बढ़ाने की बताकर मैनेजर को भेजकर आरोपी कंपनी ओनर ने उसे अपने फ्लैट पर बुलाया था। नशीली कोल्ड ड्रिंक पिलाकर बेहोशी की हालत में युवती से रेप किया। मोबाइल में बनाए अश्लील वीडियो से ब्लैकमेल कर उसके साथ देहशोषण किया। ओनर के फ्लैट पर बुलाने की कहकर धोखे से मैनेजर ने भी ले जाकर रेप किया। रामगंज थाने में पीडि़ता ने कंपनी के बॉस और मैनेजर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई है। पुलिस ने पीडि़ता का मेडिकल करवाकर जांच शुरू कर दी है।
लखन सिंह खटाना ने बताया- उत्तर प्रदेश निवासी 21 साल की युवती ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। साल 2022 में ट्रेड कंपनी दिल्ली में शेयर मार्केट कॉल सेंटर के लिए जॉब का ऐड देख कॉन्टैक्ट किया। अक्टूबर 2022 में कंपनी में जॉब के लिए इंटरव्यू देने के लिए दिल्ली लक्ष्मीनगर स्थित कंपनी के ऑफिस गई। कंपनी ओनर अंकित जैन ने 9 हजार रुपए प्रतिमाह सैलरी पर उसे जॉब पर रख लिया। 15 नवम्बर 2022 को जॉब ज्वॉइन कर लक्ष्मी नगर दिल्ली ऑफिस में काम करने लगी।
सैलरी बढ़ाने की कहकर ओनर ने फ्लैट पर बुलाया
8 जनवरी 2023 को ऑफिस पार्टनर/मैनेजर सुसांत जेटली ने उसे कहा कि आपकी पेमेंट बढ़ाई जा रही है, आपको मेरे साथ लक्ष्मीनगर फ्लेट पर चलना है, वहां अंकित सर ने बुलया है। दोपहर करीब 2-3 बजे मैनेजर सुसांत जेटली उसे कंपनी ओनर अंकित जैन के फ्लैट पर छोडक़र आ गया। आरोप है कि आरोपी अंकित जैन ने नशीली कोल्ड ड्रिंक पिलाकर बेहोशी की हालत में उसके साथ रेप किया। होश आने पर विरोध किया तो मोबाइल में शूट किए अश्लील वीडियो दिखाए। अश्लील वीडियो को वायरल करने की धमकी दी। ब्लैकमेल कर उसको फ्लैट पर बुलाकर रेप करने लगा।
धोखे से मैनेजर ने भी किया रेप
इसी बीच मैनेजर सुसांत जेटली उसे अंकित जैन के बुलाने की कहकर ले गया। अंकित जैन के फ्लैट पर ले जाकर उसने अकेला पाकर रेप किया। कंपनी ओनर अंकित जैन के लगातार रेप करने के दौरान वह प्रेग्नेंट होने पर उसका ऑबोशन करवा दिया। 20 मार्च को आरोपी अंकित जैन उसे कार से जयपुर स्थित कंपनी ऑफिस में काम के लिए ले आया। रामगंज में किराए के फ्लैट में रखकर उसके साथ रेप करता रहा। 29 मार्च को दिल्ली जाकर और तुम यहां का काम संभालना कहकर आरोपी अंकित जैन चला गया। जिसके बाद वापस नहीं आया और मोबाइल नंबर भी ब्लॉक कर दिया। धोखे का पता चलने पर पीडि़ता ने रामगंज थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई। पुलिस ने आरोपी कंपनी ओनर अंकित जैन और मैनेजर/पार्टनर सुसांत जेटली के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
