


भरतपुर में कुछ बदमाश एक युवक से 2 लाख की फिरौती मांग रहे हैं। बदमाश फिरौती के लिए युवक पर कई बार फायरिंग भी कर चुके हैं। इसके अलावा बदमाशों ने युवक को धमकी भी दी है कि, अगर वह उन्हें 2 लाख रुपए नहीं देगा तो वह उसे जान से मार देंगे। बदमाशों ने धमकी देते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी डाली है।
इसकी शिकायत पीड़ित विकांशु ने मथुरा गेट थाने में दर्ज करवाई है। विकांशु ने मामला दर्ज करवाते हुए बताया कि दीपक चाहर, भरत चौधरी, मोहित चाहर, कान्हा, अभिषेक उसके पीछे 1 साल से लगे हुए हैं। पुलिस में दर्ज रिपोर्ट के मुताबिक आरोपी दीपक चाहर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर हथियारों के साथ वीडियो शेयर करता है।
