


अनूपगढ। अनूपगढ़ में करंट लगने से दो लोगों की मौत हो गई। ट्यूबवेल की बिजली सप्लाई सही करते समय दो व्यक्ति करंट की चपेट में आ गए। खेत का मालिक कमलजीत सिंह (45) बुधवार करीब 2.30 बजे ट्यूबवेल के पास लगे ट्रांसफार्मर से बिजली सप्लाई की तार सही कर रहा था। इस दौरान करंट ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। कमलजीत सिंह को बचाने के लिए जब उसका साथी हजारीलाल मौके पर पहुंचा, तो वो भी करंट की चपेट में आ गया। घटना क्षेत्र की घडसाना मंडी के निकटवर्ती गांव 2 एमडी की है।
दोनों व्यक्ति करंट लगने से अचेत होकर नीचे गिर गए। जिन्हें ग्रामीणों ने अचेत अवस्था में घड़साना के निजी अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टर्स ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने दोनों के शवों को सरकारी अस्पताल की मॉच्र्युरी में रखवाया है। मौके पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई। ग्रामीणों ने इसकी सूचना घड़साना पुलिस थाने में दी। सूचना मिलने पर थानाधिकारी जितेंद्र स्वामी टीम के साथ मौके पर पहुंचे।
थानाधिकारी जितेंद्र स्वामी ने बताया कि गांव 2 एमडी में स्थित कमलजीत सिंह (45) पुत्र गमदूर सिंह निवासी गांव पतरोडा अपने काश्तकार हजारी लाल (45) पुत्र मुंशी लाल निवासी पतरोडा के साथ खेत में काम कर रहा था। इस दौरान पानी लगाने के लिए ट्यूबवेल चलाई हुई थी। अचानक ट्यूबवेल बंद हो गया। उन्होंने जब आसपास ग्रामीणों से बिजली सप्लाई के बारे में पूछा, तो पता चला कि सप्लाई चालू है और ट्यूबवेल के पास लगे हुए ट्रांसफार्मर से तार हट गया है।
तार को सही करते समय हुआ हादसा
ट्रांसफार्मर से बिजली सप्लाई की तार खराब होने पर जब कमलजीत उसे सही कर रहा था, तो अचानक कमलजीत को करंट ने अपनी चपेट में ले लिया। कमलजीत के शोर मचाने पर हजारीलाल उसे बचाने के लिए मौके पहुंचा। जब हजारीलाल ने कमलजीत को बचाने का प्रयास किया, तो करंट ने हजारीलाल को भी अपनी चपेट में ले लिया। बताया जा रहा है कि उस समय ट्यूबवेल के पास नीचे पानी भरा हुआ था, संभवत पानी होने के कारण ही दोनों व्यक्तियों को करंट ने अपनी चपेट में ले लिया।
आसपास खेतों में काम करते हुए ग्रामीणों ने जब शोर सुना, तो ग्रामीण मौके पर पहुंचे। करंट की चपेट में आने से नीचे पड़े दोनों व्यक्तियों को घड़साना के निजी अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर्स ने दोनों व्यक्तियों को मृत घोषित कर दिया। ग्रामीणों ने इसकी सूचना गढ़ थाना पुलिस थाने को दी। सूचना मिलने पर घड़साना थाना अधिकारी जितेंद्र स्वामी मौके पर पहुंचे और दोनों व्यक्तियों के शव को सरकारी अस्पताल की मॉच्र्युरी में रखवा दिया है।
