


जयपुर। राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत कर्नाटक में चुनाव प्रचार कर रहे हैं। इस दौरान उन्होंने सचिन पायलट से लेकर बीजेपी पर अपनी बात रखी। पायलट के सवाल पर गहलोत ने कहा- सबको अपना-अपना काम करने दो। मेरा यही मानना है कि जो भी सच्चाई है, वह सबके सामने आ जाएगी।
मैं तो सिर्फ आम जनता को महंगाई से राहत देने के काम में लगा हुआ हूं। कौन क्या कर रहा है, वह अपना काम करें।
वहीं, सरकार में फूट के सवाल पर गहलोत ने कहा- प्रॉब्लम हर पॉलिटिकल पार्टी में हर जगह होती है। हम तो सिर्फ महंगाई राहत में लगे हुए हैं।जनता हमारी योजनाओं से खुश है, इसलिए मुझे लगता है कि इस बार पब्लिक हमारी सरकार रिपीट करने के मूड में है।
