बीकानेर। प्रशासन की ओर से डीजे पर लगाई गई पाबंदी के बाद शनिवार को नोखा पुलिस ने इलाके में नाकाबंदी के दौरान भारी भरकम डीजे सिस्टम लगी एक पिकअप को सीज कर उस पर लगा डीजे सिस्टम भी जब्त कर लिया। सीआई ईश्वर प्रसादा जांगिड़ ने बताया कि वाहन पर नियम विरूद्ध मोडिफाई कर डीजे सिस्टम लगाना प्रतिबंधित व मोटर यान अधिनियम के नियमों का उल्लघंन हैं, ऐसा पाया जाने पर उसके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जावेगी व डीजे को वाहन से हटाकर डिस्मेंटल किया जावेगा। थाना पुलिस इससे पहले भी डीजे लगे कई वाहनों पर कार्यवाही कर चुकी है।