


Makkah Masjid, Hyderabad – पुलिस ने बताया कि तीन युवक घूमने के दौरान मक्का मस्जिद आए. एक युवक के फोन में ‘जय श्री राम’ की रिंगटोन लगी था. जब ये तीनों मस्जिद परिसर के अंदर थे, तो युवक को एक कॉल आया, इस दौरान जय श्री राम का गाना बजने लगा. इसके बाद आसपास के लोगों ने उन्हें पकड़ लिया और पुलिस को सौंप दिया,
हैदराबाद की प्रसिद्ध मक्का मस्जिद में जय श्रीराम गाना बजाने का मामला सामने आया है. मौके पर पहुंची पुलिस ने 3 युवकों को हिरासत में लिया है. बताया जा रहा है कि तीनों ने शराब भी पी रखी थी. दरअसल, मामला चारमीनार स्थित मक्का मस्जिद का है. यहां तीन युवक मस्जिद में आए थे, जब वे मस्जिद परिसर में थे, तभी उनमें से एक के फोन में जय श्रीराम का गाना बजने लगा. इसके बाद उन्हें आसपास मौजूद लोगों ने पकड़ लिया और पुलिस को सौंप दिया. इसके बाद पुलिस ने दोनों युवकों को हिरासत में ले लिया.
डीसीपी साउथ जोन हैदराबाद साईं चैतन्य ने बताया कि शाम को तीन युवक घूमने के दौरान मक्का मस्जिद आए. एक युवक के फोन में ‘जय श्री राम’ की रिंगटोन लगी था. जब ये तीनों मस्जिद परिसर के अंदर थे, तो युवक को एक कॉल आया, इस दौरान जय श्री राम का गाना बजने लगा. इसके बाद आसपास के लोगों ने उन्हें पकड़ लिया और पुलिस को सौंप दिया. तीनों शराब के नशे में हैं, हम उनके होश में आने का इंतजार कर रहे हैं. इसके बाद ही हम जांच कर सकते हैं कि वह मस्जिद में क्यों आए थे. उसी के अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल तीनों युवक पुलिस गिरफ्त में हैं.
