


जयपुर। राजस्थान पुलिस के हत्थे चढ़ा गैंगस्टर राजू नेतड़ पूछताछ में एक के बाद एक कई खुलासे कर रहा है। अब सामने आया है कि नेतड़ की महिला मित्र पर पति की हत्या का आरोप है। मूलत: चूरू की रहने वाली इस महिला का ससुराल जायल में है। पेशी के दौरान राजू नेतड़ की इससे जान-पहचान हुई थी।
दोस्त का घर बना था पनाहगार करीब दस महीने पहले जायल तहसील के दुगस्ताऊ गांव में नरपत सारण की हत्या के बाद से फरार चल रहे गैंगस्टर राजेंद्र उर्फ राजू नेतड़ जयपुर में अपनी इसी महिला मित्र के ठिकाने से जालोर जाते समय सोमवार को धरा गया था। जयपुर के विद्याधर नगर के जिस फ्लेट पर वो रुके थे, वो राजू के किसी दोस्त का है।
कई शहरों में बना रखा था ठिकाना सूत्रों के अनुसार राजू नेतड़ पर दो हत्या समेत आधा दर्जन आपराधिक मामले दर्ज हैं। नरपत सारण की हत्या पूरी प्लानिंग से की गई थी। जून 2022 में हुए इस हत्याकाण्ड के बाद फरारी के वक्त राजू नेतड़ के पास दो लाख रुपए थे। यह भी सामने आया कि राजू नेतड़ किसी भी ठिकाने पर दस-पंद्रह दिन से ज्यादा नहीं रुका। गोवा, पुणे, मुंबई के अलावा गुजरात के सूरत समेत कई अन्य शहरों को उसने ठिकाना बनाया।
पांच दिन की पुलिस रिमांड
पुलिस ने राजू नेतड़ को अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे पांच दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया, पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। उसके भाई रविंद्र नेतड़ की अभी गिरफ्तारी बाकी है। डीडवाना एएसपी विमल सिंह के सुपरविजन में खींवसर थाना प्रभारी अशोक बिस्सु की टीम ने जयपुर में उसे धरा था।
अब गर्लफ्रेंड से भी होगी पूछताछ!
बताया जाता है कि फरारी के दौरान राजू नेतड़ मोबाइल के साथ सिम भी बदलता रहा। परिवार को संदेश अपने एक खास मित्र के जरिए ही भिजवाता था। फरारी के दौरान उसका महिला मित्र से संपर्क बना रहा। वो उससे जयपुर में तो मिला ही, उसके साथ कुछ और जगह भी गया। महिला को भी संभवतया पुलिस जल्द पूछताछ के लिए लाएगी।
बलराम-नरपत का हत्यारा है नेतड़
गौरतलब है अवैध शराब के धंधे को लेकर विक्की व राजू नेतड़ गैंग की बलराम व नरपत सारण गिरोह से करीब आठ साल से रंजिश चल रही है। 22 जून 2020 को बलराम सारण, फिर 23 जून 2022 को उसके भाई नरपत सारण की हत्या कर दी गई। इन दोनों हत्याओं में राजू नेतड़ शामिल रहा।
