बीकानेर। शादी के घर में खुशियों में उस वक्त भंग पड़ गया। जब दो भांजियों की शादी में भात भरने के लिये गये बाप-बेटे पर दो दर्जन लोगों ने लाठी व सरियों से हमला बोल दिया। इस हमले में बाप-बेटे दोनों घायल हो गये। घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। बताया जा रहा है कि डीजे की बात पर कहासुनी हुई थी। मामला चूरू जिले के राजगढ़ क्षेत्र के इंदासर गांंव का है। सुरपुरा कलां निवासी प्रताप सिंह (52) ने बताया कि इंदासर गांव में उसकी 2 भांजी और एक भांजे की शादी थी। 23 अप्रैल की सुबह परिवार के लोगों के साथ भात भरने आया था। 23 अप्रैल को 2 भांजी की शादी थी। वहीं 24 अप्रैल को उसके भांजे की शादी थी। जिसकी बारात इंदासर गांव से आच्छापुर गई थी। बारात में डीजे की बात को लेकर बारातियों में कहासुनी हो गई थी। जिसको लेकर वहां झगड़ा हो गया। वहां से बारात अच्छी तरह वापस आ गई। मंगलवार सुबह करीब साढ़े 11 बजे उसके और उसके बेटे राजेश (35) को कुछ बात करने के लिए बुलाया था। तभी वहां खड़ करीब 24 लोगों लोगों ने दोनों पर लाठी और सरियों से हमला कर दिया।