बीकानेर। नोखा पुलिस थाना क्षेत्र के भामटसर गांव में हथियारों से लैस होकर आये कुछ बदमाशों ने परिवार पर जानलेवा हमला बोल दिया। आरोप है कि आरोपी जाते वक्त रुपये व पायजेब भी छीन ले गये। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर नौ नामजद लोगों के खिलाफ थाने में मामला दर्ज किया है।
भामटसर निवासी मदनलाल जाट पुत्र कानाराम ने पुलिस को बताया कि 21 अप्रैल की शाम तकरीबन साढ़े चार बजे आरोपी सुरजाराम, इमरताराम, गंगाराम पुत्र चुतराराम, रामप्रताप, अमानाराम पुत्र सुरजाराम, मोहिनी पत्नी सुरजाराम, राकेश पुत्र इमरताराम, विमला पत्नी अमानाराम, शांति पत्नी रामप्रताप उसके घर में घुस आये। इन सभी के हाथों में हथियार थे। आरोप है कि आरोपियों ने जान से मारने की नियत से उसके परिजनों पर हमला बोल दिया। आरोप है कि जाते वक्त आरोपी 60 हजार रुपये व पायजेब भी छीन ले गये। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
हथियारों से लैस होकर आये बदमाशों ने किया जानलेवा हमला
