बीकानेर। बैंक कर्मचारियों के धक्कामुक्की कर बैंक को ताला लगाकर अंदर कर्मचारियों को बंधक बनाने का मामला श्रीडूंगरगढ़ पुलिस थाने में दर्ज हुआ है। यह मुकदमा तोलियासर बड़ौदा राजस्था क्षेत्रिय बैंक शाखा प्रबंधक भंवरलाल जाट ने दर्ज कराया है। पुलिस के अनुसार परिवादी ने रिपोर्ट में बताया कि 21 अप्रैल को तोलियासर निवासी गिरधारी राजपुरोहित पुत्र हरीसिंह ने तोलियासर के सरकारी बैंक बड़ौदा राजस्थन क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक में घुसकर सरकारी कार्मिकों के साथ धक्का मुक्की की व बैंक के ताला लगाकर सरकारी कार्मिकों को बंधक बना लिया। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।