बीकानेर। जिले के जसरासर थाना क्षेत्र में पुलिस ने दो युवकों को अवैध डोड़ा पोस्त के साथ गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी जगदीश प्रसाद ने नेशनल हाईवे 20 पर उडसर कैम्प के पास बाईक सवार उडसर निवासी भैंरूसिंह राजपूत एवं भवानीसिंह राजपूत को 1 किलो 800 ग्राम डोडा पोस्त के साथ पकड़ा। दोनो जनों को गिरफ्तार कर लिया गया है एवं दोनो के खिलाफ एडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच पांचू थानाधिकारी मनोज कुमार को सौंपी गई है।