बीकानेर। जिले के खाजूवाला थानाक्षेत्र में चक 22 केवाईडी निवासी वीरसिंह ने खाजुवाला के ही रावला तिराहा निवासी अमृतपालसिंह रायसिख एवं उसके बेटे बलविन्द्रसिंह के खिलाफ घर में घुस कर जानलेवा हमला करने का मामला दर्ज करवाया है। वीरसिंह ने पुलिस को बताया कि आरोपियों ने 20 अप्रेल की रात को 9.30 बजे घर में अनाधिकृत रूप से प्रवेश किया एवं हमला कर लिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है एवं जांच एसआई महेन्द्रसिंह करेगें।