


नई दिल्ली। अक्षय तृतीया से पहले आज यानी 21 अप्रैल को सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट देखने को मिली है। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट के मुताबिक, आज सर्राफा बाजार में सोना 174 रुपए सस्ता होकर 60,446 रुपए पर आ गया है। कल यानी 22 अप्रैल को अक्षय तृतीया है। इस दिन सोना खरीदना शुभ माना जाता है।
वेबसाइट के अनुसार आज चांदी की कीमत में भी गिरावट देखने को मिली है। ये 656 रुपए सस्ती होकर 74,763 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई है। इससे पहले ये 75,419 रुपए पर थी।
आने वाले दिनों में बढ़ सकते हैं सोना-चांदी के दाम

केडिया एडवाइजरी के डायरेक्टर अजय केडिया के मुताबिक, सोने में 2020 से शुरू सुपर साइकिल अब भी जारी है। इस साल सोना 62,000 तक पहुंचने का अनुमान था, लेकिन मौजूदा परिस्थितियों में ये 64,000 तक पहुंच सकता है।
- Advertisement -
सिक्योरिटीज के वाइस प्रेसिडेंट अनुज गुप्ता कहते हैं कि शेयर बाजार में जारी उतार-चढ़ाव के कारण सोने को सपोर्ट मिल रहा है। इसके चलते इस साल के आखिर तक सोना 65 हजार रुपए प्रति 10 ग्राम तक जा सकता है।