


जयपुर। आंधी बारिश का यह दौर आज 19 अप्रैल को बीकानेर, अजमेर, जयपुर व भरतपुर संभाग के कुछ भागों में दोपहर बाद जारी रहने की प्रबल संभावना है।20 अप्रैल को जयपुर, भरतपुर संभाग के कुछ भागों में दोपहर बाद पुन: मेघगर्जन गतिविधियां, तेज हवाएं 30-40 किमी व कहीं-कहीं हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना है। गंगानगर, हनुमानगढ़, चूरु, झुंझुनू जिलों में भी आंशिक बादल छाए रहने व दोपहर बाद मेघगर्जन गतिविधियां होने की संभावना है। शेष ज्यादातर भागों में मौसम मुख्यत: शुष्क रहने की संभावना है। आंधी बारिश से अधिकांश स्थानों पर तापमान में 2-4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आज से ही होगी।
