


बीकानेर। नोखा थाना इलाके के रासीसर गांव में बीते साल एक शादी समारोह में शामिल युवक पर हुए कातिलाना हमले की वारदात में शामिल नया शहर थाने के हिस्ट्रीशीटर अनिल विश्रोई पुत्र भंवरलाल को नोखा पुलिस ने सैंट्रल जेल बीकानेर से प्रोडक्शन वांरट पर गिरफ्तार किया है। सीआई नोखा ईश्वर प्रसाद जांगिड़ ने यह जानकारी देते हुए बताया कि 2 दिसम्बर की रात घड़सीसर निवासी सलमान पुत्र जलालुदीन अपने रिश्ते में लगते भाई की शादी समारोह में शामिल होने
के लिये परिजनों के साथ आया हुआ था। समारोह में खाना और गाना बजाना चल रहा था, इसी दौरान लोहे के सरियों और हथियारों से लैस होकर आये मुकेश विश्रोई, अनिल विश्रोई, मूलाराम, विराट शर्मा, विजय गोदारा, रामचंद्र डूडी, रमेश विश्रोई और पांच छह अन्य जनों ने सलमान पर हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। आपसी रंजिश् के चलते हुई इस वारदात के बाद हमलावार कैम्पर गाड़ी में सवार होकर फरार हो गये। वारदात के पांच मुलजिमों को पहले ही गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचाया जा चुका है। मुख्य आरोपी अनिल विश्रोई फरार था जिसे पिछले दिनों जिला पुलिस की विशेष टीम ने गिरफ्तार कर एक अपराधिक मामले में जेल भिजवा दिया था।
सीआई ने बताया कि अनिल विश्रोई आदतन अपराधी है,इसके खिलाफ बीस से ज्यादा संंगीन अपराधिक मामले दर्ज है।
