


बीकानेर। बुलेटधारी युवा सावधान रहें। अगर उन्होंने बुलेट बाइक को मॉडिफाइड करवाकर साइलेंसर लगवा रखा है, तो बदलवा लें। बाइक पर वहीं साइलेंसर लगा हो, जो कंपनी की ओर से प्रमाणीकृत है। युवाओं को बुलेट बाइक पर पटाखे बजाने का शगल भारी पड़ सकता है। पकड़े जाने पर मोटा जुर्माना भुगतना होगा। बीकानेर रेंज पुलिस महानिरीक्षक ओमप्रकाश ने रेंज के सभी थानाधिकारियों, चौकी एवं ट्रैफिक प्रभारियों को आदेश दिए हैं कि वे बुलेट बाइक पर घूम कर हुड़दंग मचाने वाले युवकों के खिलाफ सख्ती करें। आईजी के निर्देश पर 18 से 20 अप्रेल तक बीकानेर के अलावा श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ व चूरू जिले में विशेष चेकिंग अभियान चलाया जाएगा। बुलेट मोटरसाइकिल का साइलेंसर बदलने वालों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस यह पता करेंगी कि किस दुकानदार या मिस्त्री ने साइलेंसर बदला है। ऐसे मिस्त्रियों के खिलाफ कानूनन कार्रवाई की जाएगी, ताकि उनको सबक मिले। सूत्रों की मानें, तो बुलेट बाइक के अधिकांश साइलेंसर खरीदते समय मालिक कंपनियों में ही बदलवा लेते हैं। पुलिस इसकी भी जांच-पड़ताल करेगी।
