


नोखा। घर में घुसकर मारपीट करने और महिला के साथ छेड़छाड़ करने के मामले में सोमवार को एक आरोपी को नोखा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। घटना के बाद से आरोपी एक माह से फरार चल रहा था। थानाधिकारी ईश्वरप्रसाद जांगिड़ ने बताया कि 8 मार्च को सुरपूरा के राधेश्याम ब्राह्मण ने नोखा थाने में मुकदमा दर्ज करवाया कि 7 मार्च को रात10 बजे वो अपने घर पर परिवार सहित खाना खाकर सो रहे थे, तभी गांव के ही गौतम, जगदीश ब्राह्मण व दो अन्य व्यक्ति शराब के नशे में धुत होकर हाथ में बछीं व लोहे का सरिया लिये घर के आगे आए और घर में घुसते ही गालियां निकालने लगे। मेरे साथ मारपीट की, तो हल्ला सुनकर उसकी पत्नी गायत्री व माता जसोदा बाहर आ गए तो पत्नी के गले में पहना सोने का मादलिया छीन लिया व उसकी पत्नी का ओढऩा खींचकर परे फेंक दिया।
मामले की गंभीरता को देखते हुए टीम बनाकर आरोपियों की तलाशी के लिए निर्देशित किया। आरोपी गिरफ्तारी के डर से अपने निवास स्थान से फरार था। सोमवार को पुलिस ने आरोपी सुरपूरा निवासी गौत्तम नारायण सारस्वत को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी को पुलिस ने न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया।
ये रहे मौजूद
इस दौरान कार्रवाई में नोखा थानाधिकारी ईश्वरप्रसाद जांगिड़, एएसआई सुरेशसिंह, कानि पवनसिंह, भागीरथ, मूलाराम, विजेन्द्र शामिल रहे।
