


जयपुर। कई शहरों से जिला बनाने की मांग उठ रही है। इस मुुद्दे पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि जिलों की मांग तो बहुत से लोगों ने उठाई थी, लेकिन हर जगह को जिला नहीं बना सकते हैं। उन्होंने कहा कि अभी इस संबंध में गठित कमेटी के अध्यक्ष रामलुभाया देश से बाहर हैं। उनकी रिपोर्ट आना बाकी है, लेकिन आगे कुछ अच्छा ही होगा। मुख्यमंत्री ने यह बात शुक्रवार को जवाहर कला केंद्र में आयोजित कार्यक्रम में एक सवाल के जवाब में कही।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार कला एवं कलाकारों के लिए संवेदनशील तरीके से कार्य कर रही है। कोरोना काल में कलाकारों को पांच हजार रुपए प्रोत्साहन रूप में दिए। बजट में कलाकारों को 100 दिन का रोजगार देने का निर्णय लिया है। इस योजना में दूर दराज गांव, ढाणियों में बैठे कलाकारों तक हम पहुंचेंगे। उनकी परफॉर्मेंस करवाएंगे।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के दौरे को लेकर गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि बीजेपी का फोकस केवल चुनाव और सत्ता पर हैं। उन्हें गरीब, युवा, बेरोजगार, किसान किसी का ध्यान नहीं है। ईस्टर्न कैनल परियोजना पर बीजेपी कुछ नहीं बोल रही है। यह योजना 13 जिलों से जुड़ी हुई है।ईआरसीपी को राष्ट्रीय योजनाओं नहीं बना रहे हैं, इसका जवाब अमित शाह और प्रधानमंत्री मोदी को देना चाहिए।