बीकानेर। नयाशहर पुलिस ने गैंगस्टर रोहित गोदारा गैंग के गुर्गों को हथियार सप्लाई करने पर पुलिसकर्मियों के दो बेटों को गिरफ्तार किया है। युवाओं के गिरोह से जुडऩे की आंच अब पुलिस के परिवारों तक पहुंचने से पुलिस अधिकारियों में भी खलबली मची हुई है। पकड़े गए दोनों युवकों से पूछताछ की जा रही है। बहरहाल, इस ताजे खुलासे और गैंगस्टरों की संगत में प्रभावशाली परिवारों या पुलिसकर्मियों के बेटों के संलिप्त होने की खबर से पुलिस महकमा हिला हुआ है। पुलिस को यह नहीं सूझ रहा है कि वह गैंगस्टरों के इस पैंतरे का किस तरह से जवाब दें।
पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम ने बताया कि नागौर के उदरासर गांव हाल करणीनगर निवासी अजयसिंह (24) पुत्र आनंदसिंह चारण एवं चूरू के सिद्धमुख हाल सदर थाना चूरू क्षेत्र निवासी कमल कुमार (25) पुत्र विजयपाल महला को गिरफ्तार किया गया है। दोनों युवकों पर पुलिस की ओर से हथियारों के साथ पकड़े गए आरोपी गजेन्द्रसिंह, वीरेन्द्र सिंह, भंवरसिंह व तिलोकचंद को हथियार व कारतूस सप्लाई करने का आरोप है।नयाशहर एसएचओ वेदपाल शिवरान ने बताया कि आरोपी गजेन्द्र सिंह रोहित गोदारा का खास गुर्गा है। उसे अजय व कमल ने हथियार व कारतूस उपलब्ध कराए थे। अजय के पिता थर्ड आरएसी में हवलदार है। वहीं कमल के पिता पुलिस लाइन में पदस्थापित हैं।
चारों आरोपी रिमांड पर
बीछवाल पुलिस ने हथियार व कारतूस के साथ पकड़े गजेन्द्रसिंह, वीरेन्द्र सिंह, भंवरसिंह व तिलोकचंद को बुधवार को न्यायालय में पेश किया। जहां से उन्हें चार दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। ज्ञात रहे कि चारों आरोपियों से दो पिस्तौल, 50 जिंदा कारतूस, दो मैग्जीन व एक बोलेरो गाड़ी जब्त की गई थी।