

बीकानेर। पीबीएम हॉस्पिटल की जर्जर बिल्डिंग कभी भी जानलेवा साबित हो सकती है। शनिवार को बच्चा हॉस्पिटल की छत का प्लास्टर गिरने से वहां खड़े मरीज – परिजनों में हड़कंप मच गया। यह तो गनीमत रही कि इस हादसे में किसी मरीज परिजन को चोट नहीं – लगी। बच्चा हॉस्पिटल की छत से गिरे प्लास्टर के दौरान वहां करीब 30 मरीज – परिजन खड़े थे। अच्छी बात यह रही कि छत का प्लास्टर गिरने के साथ ही वहां से लोग खड़े होकर दूर चले गए। छत से प्लास्टर गिरने की यह पहली घटना नहीं है। इससे पूर्व एक महीने पहले आपातकालीन वार्ड के आगे छत से प्लास्टर गिरने की घटना हो चुकी है। हैरानी की बात यह है कि एक महीने बाद भी छत से गिरे प्लास्टर को ठीक नहीं करवाया गया है। इससे पूर्व हॉस्पिटल के बाहर बालकॉनी की छत गिर चुकी है। उसकी मरम्मत भी अभी तक नहीं हुई है।
