बीकानेर। बीकानेर जिले में दो और बदमाशों के खिलाफ पुलिस ने हिस्ट्रीशीट खोली है। अब बीकानेर में हिस्ट्रीशीटरों की संख्या बढकऱ 456 हो गई है। बता दें कि पुलिस ने 11 मार्च को भी दो बदमाशों की हिस्ट्रीशीट खोली थी। पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम ने बताया कि पारीक चौक निवासी माधव पुत्र स्वरूप शंकर पुरोहित एवं मुक्ताप्रसाद कॉलोनी निवासी प्रभात पुत्र सुरेन्द्र गहलोत की हिस्ट्रीशीट खोली गई है। माधव पर सात और प्रभात पर आठ मामले दर्ज हैं। दोनों पर लूट, मारपीट, धमकाने, फायरिंग करने जैसे मामले दर्ज हैं।