बीकानेर। आटे साटे की कुप्रथा के जहर से क्षेत्र के परिवार के परिवार प्रभावित हो रहे है और आए दिन आटे साटे में उलझे परिवारों में हो रहें झगड़ों के मामले सामने आ रहे है। ऐसा ही मामला गांव पूनरासर से शेरूणा थाने पहुंचा है। गांव में एक बुजुर्ग दम्पती की पिटाई उनके जंवाईयों उन जवाईयों की बहिनें जो कि दम्पति की बहुएं है ने तथा समधियों ने मिलकर की है। दंपती के साथ पहले मारपीट की एवं उसके बाद इनकी बेटियों को उठा ले गए। शेरूणा थाने के एएसआई चैनदान ने श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स को बताया कि गांव पूनरासर निवासी दुर्गनाथ सिद्ध के दो पुत्रों एवं दो पुत्रियों का विवाह लिखमादेसर निवासी भागीरथनाथ की दो पुत्रियों एवं दो पुत्रों से हो रखा है। आटे साटे में हुए इन विवाह संबंधों में विवाद चल रहा है एवं इसी विवाद को लेकर सुबह पांच बजे दुर्गनाथ के समधी भागीरथनाथ, उसके पिता मेघनाथ, भागीरथनाथ के पुत्र एवं दुर्गनाथ के जंवाई लगने वाले मुन्नीनाथ, रामूनाथ उसके घर पहुंचें। यहां पर पहले से मौजूद दुर्गनाथ की पुत्रवधुएं संतोष एवं चुका भी उनके साथ मिल गई एवं सभी ने मिल कर दुर्गनाथ व उसकी पत्नी के साथ मारपीट की। आरोपी जाते हुए उसकी दोनो बेटियां जो कि भागीरथनाथ की पुत्रवधुएं है उन्हें भी उठा कर ले गए। दुर्गनाथ ने अपने बड़े भाई बन्नानाथ, भाभी तुलछादेवी एवं भतीजे सांवरनाथ पर भी आरोपियों से मिले होने एवं अपने बेटों को परेशान करने के आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।