


बीकानेर। बैंक आये व्यक्ति के थैले से पैसे पार हो गए। इस संबंध में पीडित ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। घटना कोटगेट थाना क्षेत्र के रानी बाजार स्थित पीएनबी बैंक की है। जहां 13 मार्च को गुर्जरों का मोहल्ला निवासी ओमप्रकाश सोनी अपने पुत्र के साथ रानी बाजार स्थित पंजाब नेशनल बैंक गया था। वहां किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसके थैले को काट कर 62 हजार रुपए निकाल लिये। इस संबंध में ओमप्रकाश ने कोटगेट पुलिस थाने पहुंचकर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
