

बीकानेर। श्रीडूंगरगढ़। थाना क्षेत्र के मिंगसरिया गाँव मे कृषि कार्य करते समय करंट लगने से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई।मृतक के भाई अर्जुन राम पुत्र सरदारा राम जाति जाट उम्र 34 साल ने पुलिस थाने में मर्ग दर्ज करवाई है जिसमे बताया कि उसका भाई मनीराम उम्र 32 साल बिजली आने पर स्टार्टर में फ्यूज डाल रहा था और अचानक ही उसको करंट लग गया। परिजन गंभीर हालत में श्रीडूंगरगढ़ अस्पताल लेकर पहुंचे लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया।
