

बीकानेर। पुलिस ने सडक़ दुर्घटना के बाद फरार हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर कैम्पर गाड़ी जब्त कर ली है। प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के गांव जयमलसर में सडक़ पर कैम्पर सवारों ने एक जने को कुचला और वहां से फरार हो गए। घायल की हालत नाजुक है और नाल पुलिस की सूचना पर श्रीडूंगरगढ़ थाने के कार्यवाहक थानाधिकारी बलवीरसिंह की अगुवाई में टीम हाइवे पर पहुंची। पुलिस टीम ने सेसोमू के सामने नाकाबंदी की गई। बीकानेर की ओर से तेज रफ्तार से दौड़ती आ रही कैम्पर के सामने पुलिस गाड़ी ले जाकर गाड़ी रोकी और पुलिस जवानों ने कैम्पर को रूकवाया। कैम्पर में सवार 21-22 साल के युवक सुनिल पुत्र गोपाल जाट निवासी सीकर को धर दबोच लिया। टीम ने युवक को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है। पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार कैम्पर में चार से पांच जने सवार थे और शेष जनों की तलाश जिले भर में की जा रही है। पकड़े गए युवक से पूछताछ की जा रही है और गिरफ्तारी की इस कार्रवाई में पुलिस गाड़ी के चालक रामनिवास सहित कांस्टेबल लेखराम, सुभाष, ललित, भगवानाराम, कमलकिशोर, राकेश का प्रशंसनीय योगदान रहा है।
