बीकानेर। पुलिस पर सवालिया निशाां उठते आये है। एक बार फिर श्रीडूंगरगढ़ थाने की पुलिस पर गंभीर आरोप लगे है। युवक का अपहरण कर मारपीट करने तथा जान से मारने की धमकी देने के आरोप में दो कांस्टेबल सहित चार जनों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। आरोप है कि थाने में उसके साथ मारपीट की गई। श्रीडूंरगढ़ में रहने वाले रेंवतराम ने कांस्टेबल श्रीकिशन गोदारा और गोरखाराम ज्याणी के साथ बिग्गाबास निवासी जाकिर कलाल एवं वीरेंद्र माली के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। आरोप है कि गत 9 फरवरी को उसे जबरन अगवा किया गया। श्रीडूंगरगढ़ थाने में ले जाकर पीटा गया। आरोपी अनाधिकृत रूप से उसके घर में घुसे और उसके साथ गाली गलौच करते हुए मारपीट की। उसे जबरन गाड़ी में डाल कर उसका अपहरण कर लिया। आरोपी उसे श्रीडूंगरगढ़ थाने ले गए एवं पुलिस वाले फट्टे से मारपीट करते हुए सादे कागजों पर जबरन हस्ताक्षर करवा लिए। ये भी आरोप लगाया है कि गिरफ्तार करने से पहले ही उन्हें हवालात में डाल दिया गया। इस दौरान आरोपी वीरेंद्र तंवर को रुपए देने के लिए धमकाया। झूठे मुकदमों में फंसा देने की धमकी भी दी।