


बीकानेर। पांच दिन पहले बाल सुधार गृह में एक बाल अपचारी पर तीन अन्य बाल अपचारियों की ओर से जानेलवा हमला करने के मामले में एक और मामला दर्ज कराया गया है। इस बार यह मामला तीन आरोपियों में शामिल एक नाबालिग ने दर्ज कराया है। पुलिस के अनुसार निरुद्ध बाल अपचारी पर जानलेवा हमला हुआ था। अब जिस पर बाल अपचारी पर जानलेवा हमला हुआ था, उसी के खिलाफ मारपीट व गाली-गलौज का मामला दर्ज कराया गया है। रिपोर्ट में परिवादी ने बताया कि आरोपी ने उसके साथ गाली-गलौज व मारपीट की तथ हाथ मरोड़ा जिससे हाथ का अंगुठा फैक्चर हो गया। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। गौरतलब है कि 11 फरवरी की रात को बाल सुधार गृह में सो रहे एक बाल अपचारी पर तीन अन्य बाल अपचारियों ने जानलेवा हमला कर दिया था। हमले में बाल अपचारी के मुंह व नाक पर धारदार हथियार से पर्चा बयान पर तीन बाल अपचारियों के खिलाफ सदर थाने में मामला दर्ज हुआ।
