बीकानेर। बीकानेर की नई एसपी तेजस्वनी गौतम आज बुधवार को बीकानेर मे पुलिस अघीक्षक के पद का पदभार सभाल लिया है बीकानेर सक्रिट हाउस पहुंचे पर पुलिस अघिकारियो ने उनकी अगवानी की कि बीकानेर नये एसपी तेजस्वनी गौतम ने बीकानेर के जिला पुलिस अघीक्षक ओफिस का निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं का जायजा लिया।