


बीकानेर। मेडिकल कॉलेज सर्किल पर शुक्रवार की रात एक दुकान में हुई चोरी की वारदात का पर्दाफाश कर व्यास कॉलोनी थाना पुलिस ने दो नकबजनों को गिरफ्तार कर लिया है।
सीआई महावीर प्रसाद ने यह जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्त में आये दोनों जने शातिर नकबजन है,पूछताछ में इनसे शहर में हुई चोरी की कई वारदातों का खुलासा हो सकता है।
इनके एक नकबजन विजय कुमार पुत्र लेबूराम वाल्मिकी बांद्राबास वाल्मिकी बस्ती और उसका साथी मजीद पुत्र गुड्डू खानाबदोश है जोजूनागढ़ के फुटपाथ पर रहता है। सीआई ने बताया कि शुक्रवार की रात मेडिकल सर्किल पर नोवल्टी ऑप्टिकल में हुई चोरी की वारदात में अज्ञात चोर नगदी रुपये,
लेपटॉप, घडिय़ा, मोबाईल फोन, फेन्सी चश्मे व चश्मो के फे्रम चोरी कर ले गये।
वारदात का मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस ने इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरें खंगाले तो दो संदिग्ध युवक नजर आये,फट्टे कपड़ों में थैला लेकर कचरा बीनते नजर आये । संदेह होने पर थाना पुलिस की टीम दोनों युवकों की तलाश में जुट गई।शनिवार सुबह इनमें एक युवक मजीद उर्फ गुड्डू मेडिकल सर्किल पर रैकी करता हुआ हत्थे चढ़ गया और पूछताछ में उसने अपने साथी विजय वाल्मिकी का नाम भी उजागर कर दिया। पुलिस ने इनके कब्जे से ऑप्टिकल दुकान में हुई चोरी का सामान बरामद कर लिया है। पुलिस के अनुसार दोनों नकबजन नशेड़ी है और दिनभर इधर उधर भटक कर कूडा कचरा बीनने के लिये घूम घूम कर दुकानों और मकानों की रैकी करने के बाद रात को वारदात करने पहुंच जाते है।
- Advertisement -

इस टीम को मिली सफलता
सीआई व्यास कॉलोनी महावीर प्रसाद ने बताया कि दोनों नकबजनों का सुराग लगाकर दबोचने वाली पुलिस टीम में एसआई मुकेश कुमार,एएसआई ओमप्रकाश ,हैड कांस्टेबल सुभाषचन्द्र, विजयसिंह,रोहिताश भारी के अलावा जिला पुलिस की स्पेशल टीम के हैड कांस्टेबल दीपक यादव,कांस्टेबल सूर्यप्रकाश,धर्मेन्द्र और राकेश कुमार भी शामिल थे।